Advertisement
गैस गोदाम व खाता को सील किया
भवनाथपुर(गढ़वा) : सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के सहकारिता साख समिति द्वारा संचालित भारत गैस एजेंसी के गोदाम को गढ़वा सहकारिता साख समिति के निबंधक द्वारा सील कर दिया गया है. सहायक निबंधक आत्मा अभय टोप्पो ने गोदाम को सील करने के साथ-साथ सहकारिता साख समिति के बैंक खाते को भी सीज कर दिया है. […]
भवनाथपुर(गढ़वा) : सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के सहकारिता साख समिति द्वारा संचालित भारत गैस एजेंसी के गोदाम को गढ़वा सहकारिता साख समिति के निबंधक द्वारा सील कर दिया गया है. सहायक निबंधक आत्मा अभय टोप्पो ने गोदाम को सील करने के साथ-साथ सहकारिता साख समिति के बैंक खाते को भी सीज कर दिया है.
विदित हो कि बोकारो इस्पात भवनाथपुर माइंस कर्मचारी शाख समिति द्वारा यहां पर गैस की समस्या को देखते हुए वर्ष 2000 में भारत गैस एजेंसी की शाखा खोली गयी थी. समिति ने पंजीयन संख्या 1/86 के तहत इसे पंजीकृत कराया है. लगातार 13 वर्षो तक इस एजेंसी का संचालन जारी था. लेकिन फिलहाल इसे सहायक प्रबंधक की जांच के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है. गैस नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यथाशीघ्र पहल कर गैस वितरण शुरू नहीं कराया गया, तो आंदोलन के लिये विवश हो जायेंगे.
क्या है मामला
वर्ष 2000 से संचालित भारत गैस एजेंसी का संचालन ठीक-ठाक हो रहा था. इसी बीच 29 दिसंबर 2013 को साख समिति का चुनाव कराया गया था. इसमें समिति के सात सदस्यों का चयन किया गया था. जबकि इस चुनाव में नामांकन कराये राजदेव प्रसाद का नामांकन रद्द कर दिया गया. इससे नाखुश राजदेव प्रसाद ने न्यायालय संयुक्त निबंधक, सहयोग समिति दक्षिणी छोटानागपुर प्रबंधक रांची में मामला दायर किया था. लेकिन जब 25 जुलाई 2014 को दोनों पक्ष का बयान सुनने के बाद समिति को भंग करने का फैसला सुनाया गया था.
बावजूद अभी तक इस गैस एजेंसी का कामकाज शुरू था. सहायक प्रबंधक ने झारखंड सहकारिता साख समिति नियमावली 1959 के नियम 21ढ(2) तथा 21ढ(5)का हवाला देते हुए कहा कि इस समिति का चयन अवैध है. इस कारण बंद कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच की गयी, तो पाया गया कि न्यायालय के आदेश के विरुद्ध एजेंसी का काम शुरू है. नियम के विरुद्ध यह यथावत चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement