14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार के लिए अधिकारी प्रतिनियुक्त

गढ़वा : उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने प्रतिदिन 11.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक जनता से मिलने का समय निर्धारित किया है. साथ ही जनता दरबार के लिए प्रतिदिन के हिसाब से पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की भी की है. प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को उपविकास आयुक्त व स्थापना उपसमाहर्ता, मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी […]

गढ़वा : उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने प्रतिदिन 11.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक जनता से मिलने का समय निर्धारित किया है. साथ ही जनता दरबार के लिए प्रतिदिन के हिसाब से पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की भी की है.

प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को उपविकास आयुक्त व स्थापना उपसमाहर्ता, मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी तथा डीआरडीए निदेशक, बुधवार को अपर समाहर्ता व नजारत उपसमाहर्ता गढ़वा, गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी तथा स्थापना उपसमाहर्ता, शुक्रवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता नगरऊंटारी व जिला कल्याण पदाधिकारी तथा शनिवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व नजारत उपसमाहर्ता के नाम शामिल हैं.

उपरोक्त दो में से किसी एक पदाधिकारी के नहीं रहने पर दूसरे पदाधिकारी इस दायित्व का निर्वहन करेंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि दूरदराज से आये हुए लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन कराने की जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारियों की होगी, इसका संधारण वे जनशिकायत रजिस्टर में करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें