36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ ऋणधारकों पर सर्टिफिकेट केस

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव मेन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की चंदरी शाखा के नौ ऋणधारकों पर सर्टिफि केट केस दर्ज कराया गया है. शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चार शिक्षक सहित नौ लोग शामिल हैं. जिनपर सर्टिफिकेट केस किया गया है, उनमें गढ़वा थाना के कोरवाडीह गांव निवासी शिक्षक […]

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव मेन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की चंदरी शाखा के नौ ऋणधारकों पर सर्टिफि केट केस दर्ज कराया गया है. शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चार शिक्षक सहित नौ लोग शामिल हैं. जिनपर सर्टिफिकेट केस किया गया है, उनमें गढ़वा थाना के कोरवाडीह गांव निवासी शिक्षक राज कुमार राम, गढ़वा थाना के नवाडीह निवासी शिक्षक रामबदन राम, कांडी थाना के बहेरवा निवासी शिक्षक सरदार राम एवं भरत पहाड़ी निवासी शिक्षक सुनील कुमार शामिल हैं. वहीं अन्य लोगों में कांडी के राज फर्नीचर उद्योग के प्रोपराइटर राज प्रसाद, मझिआंव के दुबेतहले निवासी राजीव कुमार दुबे व गौरव कुमार दुबे, मझिआंव मेन रोड निवासी लाल बहादुर सिंह, कांडी के कसनप निवासी आलोक टेंट हाउस के प्रोपराइटर आलोक कुमार त्रिपाठी शामिल हैं. शाखा प्रबंधक ने बताया कि सर्टिफिकेट केस करने के पूर्व इन ऋणधारकों को नोटिस दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी ये लोग ऋण चुकता नहीं किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें