गढ़वा : मेराल प्रखंड के ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत में नवगठित पैक्स के चुनाव में किसानों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से हस्तक्षेप की मांग की है. उपायुक्त को दिये आवेदन में किसानों ने कहा है कि मुखिया नेजामुद्दीन अपने पुत्र को जिताने के लिए बीसीओ को प्रभावित कर रहे हैं.
ओखरगड़ा पूर्वी में आठ टोला है, लेकिन दो टोले के लोगों को ही सदस्य बनाया गया. चटनियां, गटीयरवा, परसही आदि टोले के लोगों को सदस्य नहीं बनाया गया. सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से गलत तरीके से पैक्स संचालक का चुनाव किया जा रहा है. आवेदन देनेवालों में मो साजिद, कौशल हुसैन, महताब आलम, विजय राम, सुदामा राम, चंदन कुमार राम, खोखन राम, दिनेश रवि, गीता देवी के नाम शामिल है.