14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मासिक लोक अदालत में 211 वादों का निबटारा किया गया

झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गढ़वा के तत्वावधान में प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नलिन कुमार के निर्देश पर शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया.

गढ़वा. झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गढ़वा के तत्वावधान में प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नलिन कुमार के निर्देश पर शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न वादों के निष्पादन के लिए सात पीठ (नगर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय सहित) का गठन किया गया, जिसमें कौशल किशोर झा, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय गढ़वा, शिवनाथ त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-तृतीय, कुमार विपुल अवर न्यायिक दण्डाधिकारी, मोनिका प्रसाद अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी, अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, नगर उंटारी से संजय कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अरविन्द कच्छप, अवर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी उपस्थित रहे. सभी पीठ के लिए न्यायिक दण्डाधिकारी के साथ एक-एक अधिवक्ताओं को भी मनोनीत किया गया. जिनमें अधिवक्ता प्रवीण कुमार साहू, नित्यानन्द दुबे, अनिता रंजन, विजय कुमार गढ़वा व बिरेंद्र कुमार मिश्रा व अनुप कुमार ओझा नगरऊंटारी में उपस्थित रहे. सचिव निभा रंजन लकड़ा ने बताया कि इस मासिक लोक अदालत में क्रिमिनल कम्पाण्डेबल से 210 वाद जिसमें बिजली विभाग से संबंधित 167 मोटरवाहन बाद से 01 कुल 211 वादों का निष्पादन हुआ. जिसमें कुल 3060500 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. इस अवसर पर साथी कैंपेन के तहत दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel