17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो बांटे दारू साड़ी नोट-उसे कभी न दें वोट फ्लैयर…प्रखंड में विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली

हेडिंग़…जो बांटे दारू नोट, उसे कभी न दें वोटप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के परिहारा स्थित राजकीय उत्क्रमित मवि के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली. विद्यालय परिसर से निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली अपने पोषक क्षेत्र के मसजिद टोला, केवाल टोला, बाबू टोला, बर टोला, पासवान टोला का भ्रमण कर विद्यालय में आकर […]

हेडिंग़…जो बांटे दारू नोट, उसे कभी न दें वोटप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के परिहारा स्थित राजकीय उत्क्रमित मवि के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली. विद्यालय परिसर से निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली अपने पोषक क्षेत्र के मसजिद टोला, केवाल टोला, बाबू टोला, बर टोला, पासवान टोला का भ्रमण कर विद्यालय में आकर समाप्त हुई. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है, है यह सबकी जिम्मेदारी-डाले वोट सभी नर-नारी, लालच देकर वोट जो मांगें-भ्रष्टाचार करेगा आगे, जो बांटे दारू साड़ी नोट- उनको कभी न दें वोट… आदि स्लोगन व नारे से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कृष्णा चौबे, सुखदेव राम, अशोक पाल, राजेंद्र पासवान, अनिल कुमार बैठा, जयमंगल राम, किशुनदेव पासवान, टुन्ना सरकार आदि उपस्थित थे. रैली को सफल बनाने में बाल संसद के प्रधानमंत्री मनीषा कुमारी, मंत्री शामा परवीन, सुजाता कुमारी, साहीन खातून, शोभा कुमारी, अनवरी खातून, चंदन कुमार आदि ने सक्रि य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें