11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क सामूहिक विवाह का निर्णय

प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद द्वारा हर वर्ष होता है सामूहिक विवाहविवाह समारोह में प्रधानमंत्री को शामिल कराने की कोशिश होगी2015 में होेगा 101 जोड़े का सामूहिक विवाहप्रतिनिधि, गढ़वा. वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद के भैयाजी की अध्यक्षता में स्थानीय वनांचल डेंटल कॉलेज में सामूहिक विवाह समारोह आयोजन समिति […]

प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद द्वारा हर वर्ष होता है सामूहिक विवाहविवाह समारोह में प्रधानमंत्री को शामिल कराने की कोशिश होगी2015 में होेगा 101 जोड़े का सामूहिक विवाहप्रतिनिधि, गढ़वा. वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद के भैयाजी की अध्यक्षता में स्थानीय वनांचल डेंटल कॉलेज में सामूहिक विवाह समारोह आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में वर्ष 2014 में 101 जोड़े के नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराये जाने की समीक्षा करते हुए पुन: वर्ष 2015 में 101 जोड़े का नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में इसके लिए 16 अप्रैल की तिथि निर्धारित करते हुए इसका निबंधन अभी से शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए नामांकन प्रभारी मीना सिंह व रणधीर सिंह को अधिकृत किया गया. बैठक में कहा गया कि सामूहिक विवाह के लिए इन दोनों के पास निबंधन(08271274820/7677454141) के लिए आवेदन दिया जा सकता है. निबंधन 15 फरवरी तक किया जायेगा. सामूहिक विवाह के लिये उग्रवाद प्रभावित इलाका भंडरिया, बड़गड़, चिनिया, रंका, कांडी, भवनाथपुर, विश्रामपुर एवं नावा प्रखंड को विशेष तरजीह दिया जायेगा. परिणय सूत्र में बंधनेवाले प्रत्येक जोड़े को 50 हजार रुपये के घरेलू उपयोग के सामान देने के साथ ही रोजगार के लिए सिलाई मशीन भी दी जायेगी. सामूहिक विवाह समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सामूहिक विवाह समिति सह ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष श्री मोदी से संपर्क करने पर उन्होंने वर्ष 2015 के समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया था. इसके आलोक में उन्हें आगामी समारोह के लिए आमंत्रित किया जायेगा. सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए नौ नवंबर को प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद में बैठक रखी गयी है. बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सात दिसंबर को रेहला तथा रंका में असहाय व गरीबों के बीच प्रेरणा परमार्थ आश्रम द्वारा वस्त्र वितरण तथा आठ दिसंबर को वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में 1001 कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें