नगरऊंटारी (गढ़वा) : अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के बैनर तले जंगीपुर, नयाखांड़, नावाडीह व भोजपुर ग्राम के आदिवासियों की बैठक जंगीपुर ग्राम में बेचन उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आदिवासियों की भूमि महाजनों द्वारा हड़प कर उसकी बिक्री किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से हर हाल में खतियानी भूमि का हिफाजत करने, कानून का सख्ती से पालन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बभनीखांड़ डैम का नहर कई जगह टूटने से बेकार बहने तथा डैम में मछली पालन करने वाले ठेकेदार द्वारा पानी बहाने से फसल बरबाद होने पर भी चर्चा की गयी.
जल, जंगल जमीन पर आदिवासियों का अधिकार दिलाने के लिए 16 जून की सुबह जंगीपुर में ग्राम सभा करने तथा 18 जून को गढ़वा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रामनाथ उरांव, बंधन उरांव, बेलाश उरांव, कैलाश उरांव, रामचंद्र उरांव, बिफन उरांव, सरयू उरांव, पचिया देवी, दुखिया देवी सहित बड़ी संख्या में आदिवासी उपस्थित थे.