गढ़वा. सुश्रुत सेवा संस्थान हॉस्पिटल में सोमवार को निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ न्यूरोफिजिशियन सह राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार, डॉ टी पीयूष, डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ नीलम व डॉ आदित्य आरुणि ने अपनी सेवाएं दीं. डॉ नीलम ने स्त्री रोग व चर्म रोग संबंधी परामर्श दिया एवं गर्भवती महिलाओं की भी जांच की. शिविर के दौरान लगभग 150 मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी एवं उन्हें उचित परामर्श दिया गया. इस अवसर पर डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि आज के समय में लोगों का अपनी सेहत के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है. समय पर जांच और सही परामर्श से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

