नगरऊंटारी (गढ़वा) : नौजवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण राम ने स्वास्थ्य सचिव, जिले के उपायुक्त व सिविल सजर्न से ट्रोमा सेंटर से अवैध कब्जा हटा कर उसे तत्काल चालू कराने की मांग किया है.
श्री राम ने कहा है कि यदि इस दिशा में शीघ्र पहल नहीं की गयी, तो मोरचा आंदोलन के लिए बाध्य होगा. प्रेस को जारी विज्ञप्ति में श्री राम ने कहा है कि पूर्व मंत्री सह नव जवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप शाही के प्रयास से करोड़ों रुपये की लागत से एन एच 75 के किनारे ट्रोमा सेंटर का निर्माण कराया गया था.
तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा द्वारा उदघाटन के बाद भी आज तक ट्रोमा सेंटर चालू नहीं हो सका. विभाग द्वारा ट्रोमा सेंटर के उपकरण के नाम पर लाखों रुपये गटक लिये गये. उन्होंने कहा है कि ट्रोमा सेंटर अब चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का निवास बन गया है.
अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललिता वर्मा का आवास सह निजी क्लिनिक भी है. डॉ वर्मा अनुमंडलीय अस्पताल के मरीज को यहां कोई सुविधा नहीं होने की बात कह कर ट्रोमा सेंटर के निजी क्लिनिक में इलाज कर नाजायज पैसा वसूल करती है.