28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरडीहा की मुखिया पर अवैध निकासी का आरोप

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी समस्या उपमुखिया को प्रभार देने की मांग गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया़ जनता दरबार में प्राप्त शिकायत पत्रों को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया़ जनता दरबार में बरडीहा के सुखनदी की […]

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी समस्या

उपमुखिया को प्रभार देने की मांग
गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया़ जनता दरबार में प्राप्त शिकायत पत्रों को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया़ जनता दरबार में बरडीहा के सुखनदी की वार्ड पार्षद लीलवा देवी, छह की रिंकू देवी, वार्ड सात की सोनवा देवी, नौ के लखन प्रजापति, आठ की पानपत्ति देवी ने उपायुक्त से मुखिया पर 14वें वित्त की राशि का अवैध रूप से निकासी करने का आरोप लगाया है़ इस कारण बरडीहा पंचायत में पंचायत के विकास का कार्य बाधित हो रहा है़ वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त से गुहार लगायी कि उप मुखिया को मुखिया का प्रभार सौंपा जाय़.
इसी तरह अहिपुरवा नगरऊंटारी निवासी सरस्वती देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर आग्रह किया कि उनके पति स्व हरिहर राम सहायक अंचल कार्यालय सगमा में सरकारी सेवा में अपना योगदान दिया था़ कतिपय कारणों से उन्हें सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था़ उनकी असाध्य बीमारी से ग्रस्त रहने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी़ सीओ सगमा ने कोई भी पेंशन लाभ का भुगतान नहीं किया गया है़
इससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गयी है. उपायुक्त पत्र को संबंधित विभाग के पदाधिकारी को अग्रसरित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है. महुडंड़ गांव निवासी चंद्रिका सिंह ने उपायुक्त से महुडंड वन क्षेत्र 2017 में कार्यरत होने के बावजूद तीन माह से मजदूरी भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने उपायुक्त से भुगतान कराने की गुहार लगायी है.
इसके अलावा मेराल के करकोमा गांव निवासी प्रभाकर तिवारी व बनारसी तिवारी ने मुख्य मार्ग में स्थित पीसीसी पथ निर्माण के नक्शे से बदलाव करके करीब 150 मीटर के पीसीसी पथ को मुख्य मार्ग से काटकर सिर्फ स्व हित के लिए घर से सटे गली में 150 मीटर का पीसीसी का निर्माण करने का आरोप लगाया है. जबकि टोले का मुख्य मार्ग बुरी तरह से टूट गया है़ इससे आने-जाने में परेशानी होती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें