दिनेश भुइयां को बिना शर्त रिहा करने की मांग
Advertisement
वोट बैंक के रूप में समाज का िकया जा रहा है उपयोग
दिनेश भुइयां को बिना शर्त रिहा करने की मांग गढ़वा : भारतीय भुइयां विकास परिषद की जिला कमेटी ने अपने मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय का घेराव किया. करीब एक घंटे तक समाहरणालय गेट पर रहे समाज के लोगों ने इसके माध्यम से नौ सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा. इसमें गढ़वा मंडल […]
गढ़वा : भारतीय भुइयां विकास परिषद की जिला कमेटी ने अपने मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय का घेराव किया. करीब एक घंटे तक समाहरणालय गेट पर रहे समाज के लोगों ने इसके माध्यम से नौ सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा. इसमें गढ़वा मंडल कारा में बंद आंदोलनकारी दिनेश कुमार भुइयां को बिना शर्त रिहा करने, भुइयां समाज के विकास के लिए महादलित बोर्ड का गठन करने, मंडल डैम में गेट नहीं लगाने, दलित-आदिवासियों की जंगल, जमीन से बेदखल करने से रोकने, वन अधिकार कानून 2006 व 2008 को लागू करने आदि की मांग शामिल है. इसके पूर्व भुइयां समाज की ओर यहां मुख्य पथ पर रैली निकाली गयी, जो समाहरणायल तक पहुंची.
रैली में शामिल भुइयां व आदिवासी समाज के लोग अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय भुइयां विकास परिषद के अध्यक्ष नरेश कुमार भुइयां उपस्थित थे. इस मौके पर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए नरेश कुमार भुइयां ने कहा कि दलित भुइयां जाति को आज से नहीं, सदियों से सताया गया है. उसके ऊपर विकराल समस्या मंडरा रहा है. भुइयां समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में लोग उपयोग करते हैं. जबकि उनके पर अनवरत शोषण जारी है. उन्होंने लोगों को वोट बैंक की नीति से सावधान रहने का आह्वान किया.
परिषद के नेतृत्व कर रहे भारतीय जनमुक्ति पार्टी के अध्यक्ष उमाशंकर बैगा व्यास ने कहा कि भुइयां जाति पर सत्ता पर बैठे लोग विकास के बजाय विनाश का काम करते हैं. आजतक भुइयां समाज के 95 प्रतिशत लोग भूमिहीन हैं. इन्हें जल, जंगल व जमीन से बेदखल किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रिंकू देवी एवं संचालन प्रमंडलीय सचिव श्रवण भुइयां ने किया.
इस मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष शाहबीर भुइयां, जिलाध्यक्ष गणेश भुइयां, रामसेवक भुइयां, मनु कुमार भुइयां, भारतीय महिला विकास परिषद अध्यक्ष अंगूरा देवी, पिंटू भुइयां, मंगरी देवी, महेंद्र भुइयां, विनोद ठाकुर व्यास, महेंद्र कुमार भुइयां, अखिलेश कुमार, कृष्णा भुइयां, चरकू भुइयां आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement