गढ़वा : गढ़वा जिले में मंगलवार से शुरू हो रही मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए केंद्रों के 500 गज की दूरी तक भादवि की धारा लगा दी गयी है.निषेधाज्ञा परीक्षा तिथियों को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न 5.30 तक लागू रहेगी.
Advertisement
सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी निगरानी
गढ़वा : गढ़वा जिले में मंगलवार से शुरू हो रही मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए केंद्रों के 500 गज की दूरी तक भादवि की धारा लगा दी गयी है.निषेधाज्ञा परीक्षा तिथियों को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न 5.30 […]
इस निषेधाज्ञा के तहत परीक्षा केंद्र के चहारदीवारी से 50 मीटर के चतुर्दिक दूरी में कहीं भी पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह किसी भी परिस्थिति में इकट्ठा नहीं होगा. परीक्षा केंद्र के आसपास किसी प्रकार का शोरगुल की अनुमति नहीं होगी. न ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जायेगा.
विदित हो कि मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर जिला प्रशासन ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिये 34 एवं इंटरमीडिएट के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये है़
मैट्रिक की परीक्षा में जिलेभर में 24739 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 10371 परीक्षार्थी शामिल होंगे़ परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी भी लगाये गये है़ं इससे परीक्षार्थियों पर आसानी से निगरानी रखी जा सकेगी़ जिला मुख्यालय के गोविंद प्लस टू उवि परीक्षा केंद्र पर 1402, रामा साहू उवि में 1250, बालिका उवि में 1076, शालिग्राम मवि में 537, एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में 585, बालिका विद्यालय तसरार में 510, हाई स्कूल मेराल में 1451, मवि मेराल में 802, हाई स्कूल लवाही कला में 658, हाई स्कूल स्कूल रमना में 1370, मवि सिलीदाग वन में 588, उवि नगरउंटारी में 1095, उवि चितविश्राम में 1128, बालिका उवि नगरउंटारी में 424, उवि धुरकी में 410, उवि भवनाथपुर में 660, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय भवनाथपुर में 461, बेसिक स्कूल भवनाथपुर में 428, मवि मकरी में 330 एवं उवि राजी में 907 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं उवि कांडी में 1296, उवि लमारी कला में 508, उवि रंका में 725, बालिका उवि रंका में 586, मवि दौनादाग में 475, उवि रमकंडा में 262, उवि भंडरिया में 753, प्रोजेक्ट बालिका उवि भंडिरया में 470, उवि चिनिया में 376 एवं मवि केतार परीक्षा केंद्र पर 394 परीक्षार्थी शामिल होंगे़
इंटर परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये
भवनाथपुर. भवनाथपुर में वार्षिक माध्यमिक इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ होगी. जिसके सफल संचालन के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें वार्षिक माध्यमिक के लिए चार परीक्षा केंद्र व इंटरमीडिएट के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्रों पर 1445 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
जबकी इंटरमीडिएट के एक परीक्षा केंद्र पर 469 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए आरके प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर में 508 परीक्षार्थी, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय 354, बुनियादी विद्यालय में 329 ,मध्य विद्यालय मकरी में 254 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जबकि इंटरमीडिएट के लिए आर के उच्च विद्यालय भवनाथपुर को केंद्र बनाया गया है. जिसमें 469 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
सभी परीक्षा केंद्रों पर सफल रूप से परीक्षा संचालन हो, इसके लिए दंडाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसमें आरके प्लस टू उच्च विद्यालय में कनीय अभियंता विजय शंकर राय, महिला पर्वेक्षिका पशु चिकित्सक डॉक्टर लिना, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में कनीय अभियंता इंद्रमोहन सिंह, महिला प्रवेक्षिका सीडीपीओ कार्यालय की सुचिंता देवी, बुनियादी विद्यालय में उदल कुमार मध्य विद्यालय में मुंशीराम कनिय अभियंता, मध्य विधालय मे अंचल निरीक्षक मुंशी राम को प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement