रंका : रंका प्रखंड की चुतरु पंचायत के 123 वृद्ध पुरुष व महिला वृद्धावस्था पेंशन से वंचित हैं. इसमें ऐसे कई जरूरतमंद लोग हैं, जिनके समक्ष पेंशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. रंका प्रखंड कार्यालय में चुतरु-बांदू क्षेत्र से पहुंचे वृद्धों ने कहा कि वे बूढ़े हो गये हैं, बेटा-पतोह खाना नहीं देते हैं, वे हमसे खाना देने के एवज में पैसे की मांग करते हैं.
Advertisement
चुतरु पंचायत के 123 लोगों को नहीं मिल रही है पेंशन
रंका : रंका प्रखंड की चुतरु पंचायत के 123 वृद्ध पुरुष व महिला वृद्धावस्था पेंशन से वंचित हैं. इसमें ऐसे कई जरूरतमंद लोग हैं, जिनके समक्ष पेंशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. रंका प्रखंड कार्यालय में चुतरु-बांदू क्षेत्र से पहुंचे वृद्धों ने कहा कि वे बूढ़े हो गये हैं, बेटा-पतोह खाना […]
पैसा नहीं देने पर दाना-पानी देना बंद कर देते हैं. इसके कारण वे लाचार होकर बांदु व गोदरमाना साप्ताहिक हाट बाजार जाते हैं और भीख मांग कर जीवन बसर करते हैं.
बांदू गांव के बुटन भुईयां, शिवनाथ भुईयां, सुरेश राम, ठाकुर प्रसाद राम, जवाहिर भुईयां, सुबासो कुंवर, विमला देवी, सुमित्रा देवी, सावित्री कुंवर, किसमतिया देवी, पचिया कुंवर, नरेश साव, दुर्गी कुंवर, लगनी देवी, पच्चु सिंह, बरदरी के रजाक अंसारी, फुलझरी देवी, लगनी देवी, सत्यनारायण सिंह, लाखो देवी, भगवत मोची, जीरा देवी, सहदेव सिंह, बिकुल बैठा, परमेश्वरी कुंवर, चुतरु के मनतोरवा देवी, बेलवादामर के अनिता कुंवर पेंशन की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. सभी लोग 65 – 90 वर्ष की उम्र के थे.
उनका कहना था कि अभी तक उन लोगों को वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन चालू नहीं हो पायी है. सभी लोग बैंक में खाता खुलवा कर कितनी बार पेंशन चालू करने के लिये प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिये. मुखिया के पास भी वे आवेदन जमा किये. परंतु इसके बाद भी उनलोगों का आज तक पेंशन चालू नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement