11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय भवन निर्माण कार्य का किया विरोध

हुसैनाबाद पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड की उपरी कला पंचायत के लंगरकोट गांव स्थित मुरली पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति व ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय भवन निर्माण रोक दिया. इसके बाद निर्माण कार्य करने पहुंची टीम हुसैनाबाद प्रखंड पहुंची. उनकी सूचना पर हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी इनामुयल जयबिरस लकड़ा व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले […]

हुसैनाबाद पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड की उपरी कला पंचायत के लंगरकोट गांव स्थित मुरली पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति व ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय भवन निर्माण रोक दिया. इसके बाद निर्माण कार्य करने पहुंची टीम हुसैनाबाद प्रखंड पहुंची. उनकी सूचना पर हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी इनामुयल जयबिरस लकड़ा व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.

समिति के लोगों से बातचीत की. बीडीओ ने लोगों को बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 12 एकड़ जमीन की मांग की गयी थी. जिसे जमीन की पैमाइस कर भेज दिया गया था. विद्यालय भवन निर्माण के लिए नये नक्शे के अनुरूप 22 एकड़ जमीन मांगी गयी. इसके अाधार पर मंदिर व गुफा जाने वाले रास्ता का कुछ भाग भी शामिल कर दिया गया है.

इधर समिति के राज अली ,रामचंद्र चौधरी ,मंदिर के पुजारी ,विनय सिंह त्यागी ने बताया कि हमलोग भवन निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं. 12 एकड़ में विद्यालय भवन का निर्माण हो. हम सबों को कोई आपत्ती नहीं होगी. गुफा व पहाड़ से छेड़-छाड़ नहीं करने दिया जायेगा. मौके पर सीआइ निरंजन प्रसाद,अमीन विनय कुमार, एसआइ बदल मुर्मू, सच्चिदानंद, सुदेशश्वर प्रसाद गुप्ता, इम्तेयाज़ आलम, बबलू चौधरी, अजय प्रसाद गुप्ता, विनय सिंह, अजीत ठाकुर, अवधेश चौधरी, शिवपूजन चौधरी ,अखिलेश पासवान, अवधेश चौधरी , अशोक चौधरी , संतोष पटेल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें