हुसैनाबाद पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड की उपरी कला पंचायत के लंगरकोट गांव स्थित मुरली पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति व ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय भवन निर्माण रोक दिया. इसके बाद निर्माण कार्य करने पहुंची टीम हुसैनाबाद प्रखंड पहुंची. उनकी सूचना पर हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी इनामुयल जयबिरस लकड़ा व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.
समिति के लोगों से बातचीत की. बीडीओ ने लोगों को बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 12 एकड़ जमीन की मांग की गयी थी. जिसे जमीन की पैमाइस कर भेज दिया गया था. विद्यालय भवन निर्माण के लिए नये नक्शे के अनुरूप 22 एकड़ जमीन मांगी गयी. इसके अाधार पर मंदिर व गुफा जाने वाले रास्ता का कुछ भाग भी शामिल कर दिया गया है.