गढ़वा : निषाद समाज का सामाजिक संगठन महर्षि वेद व्यास परिषद के पदाधिकारियों ने झारखंड सरकार में गढ़वा के झामुमो विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी. निषाद समाज के लोगों ने महर्षि वेद व्यास परिषद विद्वत प्रकोष्ठ के डॉ कुलदेव चौधरी के नेतृत्व में मंत्री को शॉल और बुके प्रदान कर उन्हें बधाई दी.
उन्होंने कहा कि निषाद समाज आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक स्तर से काफी पिछड़ा हुआ है. इसे उचित भागीदारी देकर इसका स्तर बढ़ाने की जरूरत है. इस पर कैबिनेट मंत्री श्री ठाकुर ने सभी स्तर पर निषाद समाज का विकास करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि निषाद समाज को उनका हमेशा सहयोग मिलते रहेगा.
बधाई देने वाले में जिला अध्यक्ष संजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सह रमना उपप्रमुख रविंद्र चौधरी, फरठिया बीडीसी संजय चौधरी, करकोमा मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार चौधरी, सचिव राजेंद्र चौधरी, गणेश चौधरी, अयोध्या चौधरी आदि शामिल थे.