गढ़वा : भाकपा माले जिला कमेटी के नेतृत्व में मंगलवार को प्रशासन एवं भू-माफिया गठजोड़ के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च बालिका उच्च विद्यालय से जिला मुख्यालय होते रंका मोड़ इंदिरा गांधी पार्क पहुंचा, जहां मार्च एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान गढ़वा थाना प्रभारी एवं भू-माफिया का गठजोड़ नहीं चलेगा आदि नारे लगा रहे थे.
Advertisement
भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
गढ़वा : भाकपा माले जिला कमेटी के नेतृत्व में मंगलवार को प्रशासन एवं भू-माफिया गठजोड़ के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च बालिका उच्च विद्यालय से जिला मुख्यालय होते रंका मोड़ इंदिरा गांधी पार्क पहुंचा, जहां मार्च एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान गढ़वा थाना प्रभारी एवं भू-माफिया का गठजोड़ […]
माले राज्य कमेटी की स्थायी समिति सदस्य सुषमा मेहता ने कहा कि राज्य की सत्ता बदली है, लेकिन पुलिस पदाधिकारियों की बदमिजाजी सोच अभी तक नहीं बदली है.
आरोप लगाया कि गढ़वा थाना प्रभारी ने जनपंचायत में उपस्थित सम्मानित नागरिकों, माले नेताओं पर हमला किया, जो शर्मनाक है. थाना प्रभारी द्वारा यहां तक कहा गया कि वे एसडीओ को नहीं जानते हैं. वे थानेदार है और उन्हें जन पंचायत की सूचना क्यों नहीं दी गयी. माले नेताओं ने कहा कि पंचायती राज्य में पंचायती करने वालों को रोकना लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है. राज्य सरकार थाना प्रभारी को बर्खास्त करे अन्यथा माले बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगा.
माले नेताओं ने कहा कि गढ़वा के थाना प्रभारी गरीबों के पक्ष में संघर्ष करने वाले नेता कालीचरण मेहता से पूर्व परिचित हैं, बावजूद हमला करने के पीछे कारण क्या है यह समझ से परे है. जबकि जनपंचायत की सूचना विधि व्यवस्था पदाधिकारी एसडीओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचनार्थ प्रेषित किया जा चुका था.
जिला कमेटी सदस्य अख्तर अंसारी ने कहा कि टंडवा भूमि विवाद अंचल और पुलिस प्रशासन के कारण और गहरा गया है, क्योंकि फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का कार्य शहर के ईदगिर्द भू माफिया और पुलिस के गठजोड़ से लगातार जारी है. प्रतिवाद मार्च में अरविंद मेहता, प्रेम विश्वकर्मा, सूर्यदेव चौधरी, सोबरन मेहता, राजकुमार मेहता, देवन्ती देवी, राजेश्वर राम, नीरज कुमार, संजय चन्द्रवंशी, किशोर कुमार, श्यामसुंदर गुप्ता, राजेन्द्र विश्वकर्मा, लालमुनि गुप्ता, सुरेश चौधरी, सनेश मेहता, राधिका देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement