गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता का बयान सोमवार को पोक्सो न्यायालय में दर्ज किया गया. रंका पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को लेकर गढ़वा न्यायालय पहुंची थी. बताते चलें कि रंका थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी का विगत 23 जनवरी को खपरो गांव के रजबुल्ला अंसारी ने दो अन्य लोगों की मदद से अपहरण कर लिया था.
उसने बालिका को 26 जनवरी तक अपनी चंगुल में रखकर दुष्कर्म किया. इस दौरान रजबुल्ला अंसारी ने किशोरी से निकाह करने के लिये दबाव बनाता रहा था. किशोरी पर सात माह पूर्व मानपुर गांव के वकील अंसारी के विरुद्ध दर्ज कराये गये मुकदमें को वापस लेने के लिये भी दबाव देते रहा था. इस दौरान किशोरी के साथ मारपीट की गयी.
शादी के लिये राजी होने के बाद रजबुल्ला अंसारी ने पीड़िता को उसके गांव में लाकर 26 जनवरी की शाम को छोड़ दिया था. पीड़िता की मां द्वारा दिये आवेदन पर बेटी के अपहरण को लेकर रंका थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं पीड़िता के घर आने के बाद भी मामला दर्ज नहीं कराया जा सका. तब पीड़िता की मां ने 29 जनवरी 2020 को सीडब्ल्यूसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी.