ग्रामीणों के आरोप के बाद डीसी ने की कार्रवाई
Advertisement
बीडीओ का पांच दिन का वेतन रोका गया
ग्रामीणों के आरोप के बाद डीसी ने की कार्रवाई हल्का कर्मचारी का स्थानांतरण गढ़वा : डंडई अंचल में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता द्वारा लगाये गये आरोपों के पश्चात हल्का कर्मचारी बिंदेश्वरी पासवान को स्थानांतरित कर दिया गया है़ इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त हर्ष मंगला ने बताया कि अंचल के हल्का कर्मचारी […]
हल्का कर्मचारी का स्थानांतरण
गढ़वा : डंडई अंचल में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता द्वारा लगाये गये आरोपों के पश्चात हल्का कर्मचारी बिंदेश्वरी पासवान को स्थानांतरित कर दिया गया है़ इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त हर्ष मंगला ने बताया कि अंचल के हल्का कर्मचारी श्री पासवान के खिलाफ जनता ने खतियान की त्रुटि निराकरण न किये जाने की शिकायत की थी़.
कर्मचारी को अगले दिन ऐसे मामलों में अब तक की गयी कार्यवाही की विवरणी बनाकर मिलने का निर्देश दिया गया था़ इसका अनुपालन उनके द्वारा अभी तक नहीं किया गया़ इसके बाद फिर से उनके बारे में शिकायत मिली कि त्रुटि निराकरण के लिए पैसे की मांग की जा रही है़ इसके आलोक में उनका स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से कर दिया गया है़ उपायुक्त ने कहा कि अंचलाधिकारी डंडई को निर्देशित किया गया है कि वे 28 जनवरी को ही हल्का कर्मचारी को विरमित कर दे़.
उन्होंने बताया कि कांडी बीडीअो के खिलाफ गत कई सप्ताह से शिकायत मिल रही थी कि वो मुख्यालय दिवस पर भी कार्यालय में समय पर नहीं पहुंच रहे है़ं शुक्रवार को उनको इसको लेकर चेतावनी दी गयी थी़ लेकिन बावजूद वे मंगलवार को भी 12 बजे कार्यालय नहीं पहुंचे़ इसके आलोक में उनका पांच दिनों का वेतन जब्त कर लिया गया है़ पुनरावृत्ति होने पर पुनः वेतन जब्त किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement