भवनाथपुर : भवनाथपुर क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटना से निबटने को लेकर एक बैठक हुई. भवनाथपुर थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित बैठक में बीडीओ उमेश मंडल, पुलिस निरीक्षक रामजी महतो व थाना प्रभारी चंद्रभूषण सिंह ने व्यवसायियों को सतर्क व जागरूक करने के लिए कहा़ पुलिस पदाधिकारियों ने स्थानीय व्यवसायियों से वहां की समस्या एवं छोटी-बड़ी गतिविधियों की जानकारी ली.
Advertisement
चोरी रोकने के लिए नाइट गार्ड रखने का दिया सुझाव
भवनाथपुर : भवनाथपुर क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटना से निबटने को लेकर एक बैठक हुई. भवनाथपुर थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित बैठक में बीडीओ उमेश मंडल, पुलिस निरीक्षक रामजी महतो व थाना प्रभारी चंद्रभूषण सिंह ने व्यवसायियों को सतर्क व जागरूक करने के लिए कहा़ पुलिस पदाधिकारियों ने स्थानीय व्यवसायियों से […]
साथ ही व्यवसायियों की पुलिस से क्या अपेक्षा है इसकी भी जानकारी ली. बैठक में व्यवसायियों ने प्रशासन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाजार में नाइट गार्ड को बहाल करने एवं बाजार क्षेत्र में रात्रि के समय लाइट की समस्या से अवगत कराया.
इस मौके पर पुलिस निरीक्षक रामजी महतो ने व्यवसायियों को सर्वसम्मति से एक संघ का गठन करते हुए फंडिंग की व्यवस्था कर मानदेय पर नाइट गार्ड रखने का सुझाव दिया़ व्यवसायियों ने दो सप्ताह के अंदर व्यावसायिक संघ का गठन करते हुडिंग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर बीडीओ ने पंचायत निधि से मुखिया मधुलता कुमारी को बाजार क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी चंद्रभूषण सिंह ने रविवार एवं बुधवार को जाम से निबटने के लिये व्यवसायियों को अपने दुकान के सामने सड़क पर ठेला एवं फुटपाथी दुकानों को वहां न लगवाकर उन्हें दूसरी जगह फुटपाथी दुकान लगाने के लिये अपील की़ उन्होंने सभी दुकानदारों को अपने-अपने दुकान के बाहर रात में बल्ब जलाने एवं सक्षम दुकानदारों से सीसीटीवी लगाने के लिये अपील की.
उन्होंने कहा कि जाम से निबटने के लिये बाजार के दिन पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी. बैठक में एसआइ सहदेव कुमार मुखिया अब्दुल्ला अंसारी, व्यवसायी अवध प्रसाद, विवेक गुप्ता, सुधीर सोनी, रमेश सिंह, आलोक शर्मा, राजन सिंह, विक्की, सफीक अंसारी आदि थे. भोला गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा, महावीर साह, नंदू मेहता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement