10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित आवासों का निर्माण कार्य पूरा करें

भवनाथपुर : बीडीओ उमेश मंडल ने मंगलवार को कैलान पंचायत का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने लाभार्थियों को 31 जनवरी 2020 तक हर हाल में आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने लाभुकों को चेताया कि आवास पूर्ण न करने वाले लाभुकों के खिलाफ क़ानूनी प्रक्रिया के तहत […]

भवनाथपुर : बीडीओ उमेश मंडल ने मंगलवार को कैलान पंचायत का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने लाभार्थियों को 31 जनवरी 2020 तक हर हाल में आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने लाभुकों को चेताया कि आवास पूर्ण न करने वाले लाभुकों के खिलाफ क़ानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर उनसे पीएम आवास का पैसा रिकवर होगा.

बीडीअो उमेश मंडल ने बताया कि कैलान पंचायत में वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 106 लाभार्थियों को आवास आवंटित किया गया था, जिसमें 68 लाभुकों ने ससमय पीएम आवास का निर्माण पूर्ण कर चुके हैं. वर्तमान समय में अभी भी 38 पीएम आवासों का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. वैसे लाभुक पीएम आवास का पैसा निकालने के बाद भी आवास बनाने में आनाकानी कर रहे हैं.

उन्होंने लाभार्थियों को चेताया कि 31 जनवरी 2020 तक पीएम आवास निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए,अन्यथा लाभार्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनसे पैसा की रिकवरी की जायेगी. मौके पर पीएमएवाइ के प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार, पंचायत सचिव प्रेमचंद राम, समेत पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें