गढ़वा : गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पहली जनवरी को गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज घाटी में घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठे छह डकैतों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद पूर्व में इस गिरोह द्वारा गुड़ व मकई लदे दो ट्रक तथा एक स्कॉर्पियो को लूटने के मामले का भी खुलासा हो गया है.
Advertisement
गुड़ और मकई लदे दाे ट्रक को लूटनेवाले छह डकैत िगरफ्तार
गढ़वा : गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पहली जनवरी को गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज घाटी में घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठे छह डकैतों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद पूर्व में इस गिरोह द्वारा गुड़ व मकई लदे दो ट्रक तथा एक स्कॉर्पियो को लूटने […]
इनके पास से तीन देसी कट्टा, छह गोली, ट्रक चालक से लूटी गयी एक मोबाइल सहित कुछ सात मोबाइल, लूटी गयी स्कॉर्पियो व दोनों ट्रक बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार डकैतों में मेराल के बसरिया गांव निवासी जीतेंद्र कुमार पासवान, चामा गांव निवासी सोबराती हज्जाम, दुलदुलवा गांव निवासी सदाकत अंसारी, पेशका गांव निवासी अंजनी पासवान, अधौरी गांव निवासी राहुल कुमार शर्मा तथा गढ़वा थाना के धर्मडीहा गांव निवासी अजीज अंसारी शामिल है़. पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि एक जनवरी की रात में डकैती की योजना बनाने के दौरान इनको गिरफ्तार कर लिया गया.
छत्तीसगढ़ के दो ट्रक को लूटा था डकैतों ने
एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी (सीजी15बी9578) को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित मनिपुर चौकी के पास इन डकैतों ने 21 दिसंबर को लूटा था़ इसके बाद इसे दो दिन पूर्व रंका के पास छोड़ दिया था.
इसी स्कॉर्पियो गाड़ी के माध्यम से इन डकैतों ने 22 दिसंबर की रात गुड़ लदा ट्रक (सीजी04एमएल4764)जो छत्तीसगढ़ से ही औरंगाबाद की ओर जा रहा था, उसे गढ़वा थाना के महुलिया मोड़ के पास लूट लिया था़ बाद में ट्रक को औरंगाबाद ले जाकर वहां गुड़ को बेचने का प्रयास किया जा रहा था.
इसी बीच 27 दिसंबर को भी इन डकैतों ने छत्तीसगढ़ से मकई लेकर जा रहे ट्रक (बीआर02एमएल8902) को भी महुलिया के पास लूटा़ इस दौरान चालक से 50 हजार रुपये व मोबाइल भी लूट लिया था. डकैतों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर गुड़ लदा ट्रक औरंगाबाद तथा मकई लदा ट्रक गढ़वा के फरठिया मोड़ से बरामद कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement