गढ़वा : गढ़वा जिले में शुक्रवार की दोपहर सभी क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई. इस बारिश ने जहां ठंड बढ़ाने का काम किया, वहीं किसानों को लाभ एवं नुकसान दोनों ही झेलना पड़ा है. गौरतलब है कि जिले में पिछले दो-तीन दिनों से आकाश में बादल छाये हुए थे. साथ ही सुबह में कुहासा पड़ रहा था. इस बीच शुक्रवार को अचानक मौसम में बदलाव आया व झमाझम बारिश हुई. गढ़वा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा द्वारा आज की बारिश को 18 मिमी दर्ज किया गया.
Advertisement
18 मिमी तक हुई बारिश, तापमान गिरा
गढ़वा : गढ़वा जिले में शुक्रवार की दोपहर सभी क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई. इस बारिश ने जहां ठंड बढ़ाने का काम किया, वहीं किसानों को लाभ एवं नुकसान दोनों ही झेलना पड़ा है. गौरतलब है कि जिले में पिछले दो-तीन दिनों से आकाश में बादल छाये हुए थे. साथ ही सुबह में कुहासा पड़ […]
इस वर्षा से लगभग सभी रबी फसलों को लाभ मिला है. किसानों को गेहूं, चना, सरसों, मसूर सहित सभी रबी फसल की फिलहाल सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी. वहीं उनके अरहर एवं खेत-खलिहान में पड़े धान को नुकसान हुआ है. साथ ही अधिकांश सब्जियों को भी नुकसान होने की आशंका है. बावजूद इस बारिश से अधिकांश लोग प्रसन्न दिख रहे हैं. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की बुलेटिन के मुताबिक शनिवार व रविवार को भी इसी तरह मौसम रहने का अनुमान है.
इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है. इधर इस वर्षा से ठंड बढ़ने की संभावना है. फिलहाल जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक है. लेकिन यह गिर कर सात डिग्री तक आने का अंदेशा है.
रमना प्रखंड में भी शुक्रवार को बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. इसके कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही़ बाजार में दुकानें भी देर से खुली़ मौसम बदलने से दैनिक मजदूर भी अपने घरों में ही दुबके रहे. बारिश को लेकर एक तरफ किसान रवि फसलों की बुआई को लेकर खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ धान की फसल को अपने खलिहानों हो रहे बारिश के कारण खराब के कारण किसानों में मायूसी देखी जा रही है.
श्रीबंशीधर नगर प्रखंड में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश से ठंड भी बढ़ गयी है. ठंड से बचने के लिये लोग दिन में ही आग तापते नजर आये. वहीं सड़क पर दिन भर सन्नाटा नजर रहा. एक दो वाहनों को छोड़ कर सड़कें सुनसान रही़. स्कूलों में भी बच्चों की काफी कम उपस्थति रही.
किसान के लिये यह बारिश वरदान साबित हुआ है. किसानों ने बताया कि खेत पूरी तरह से सूखे हुए थे. रवि फसल की बुआई के लिये खेतों में पंप लगाकर सिंचाई करने वाले थे. लेकिन इससे यहां काफी कम खर्च आया है.
केतार प्रखंड में शुक्रवार की सुबह से हो रही बारिश व ठंड से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा़ प्रखंड के सोनतटीय क्षेत्र परती कुश्वानी, बतो, छाताकुण्ड, पाचाडुमर, बीजडीह, खैरवा, कधवन आदि गावों का तापमान गिरकर न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement