श्री बंशीधर नगर : प्रखंड कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला में झारखंड जैव विविधता पर्षद के पंचायत स्तरीय प्रबंधन समिति को पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जैव विविधता के राज्य समन्वयक प्रेमचंद्र ने कहा कि जैव विविधता हमारी रोजमर्रा के जीवन एवं आजीविका का अहम हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि जैव विविधता धरती पर ऐसा भंडार है जहां से मनुष्य की खाद्य, वस्त्र, आश्रय, इंधन, चारा, औषधी, आध्यात्मिक, मनोरंजन सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति होती है.
इस आधुनिक युग में जिस प्रकार से जैविक उत्पादों का क्षरण हो रहा है, उससे आनेवाली पीढ़ी के लिए यह काफी संकट की स्थिति है. उन्होंने कहा कि यदि हम समय पर नहीं चेते, तो सभी जैव उत्पत्ति नष्ट हो जायेगी़ जैव विविधता के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि हमारे रोजमर्रा के जीवन में प्रयोग होनेवाले अधिकांश उत्पाद प्रकृति पर ही निर्भर है. इसलिये हमें इसे सहेजकर रखने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि एक अकेले से इसका संरक्षण संभव नहीं है. इसके संरक्षण के लिए हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा़ उन्होंने सभी पंचायत कमेटी को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जाकर लोगों को जैव विविधता के महत्व के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया़ कार्यशाला में जिला समन्वयक विजेंद्र चौधरी, प्रखंड सचिव मंजू देवी, बिरजू उरांव, कुंती देवी, अशोक सिंह, मुन्ना लाल यादव, पंकज कुमार यादव, दिनेश चंद्रवंशी, संतोष प्रताप देव, जितेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.