भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी
Advertisement
पांच लोगों की मौत की जांच के लिए आवेदन
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी गढ़वा : गुरुवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर एक दिसंबर को रमना में हुई सड़क दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है़ उक्त सड़क हादसे में भवनाथपुर […]
गढ़वा : गुरुवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर एक दिसंबर को रमना में हुई सड़क दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है़ उक्त सड़क हादसे में भवनाथपुर के विधायक भानु के भांजा प्रशांत समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी. एसपी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि जिस ट्रक से वह हादसा हुआ उस ट्रक का मालिक अंबिकापुर छत्तीसगढ़ का रहनेवाला है.
ट्रक मालिक के अनुसार वह ट्रक पर औरंगाबाद का माल लोड था, फिर वह ट्रक नगरऊंटारी से कैसे लौट रहा था. चुनाव के दिन नगरऊंटारी में विरोधियों के साथ प्रशांत सिंह की झड़प हुई थी, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी. ज्ञापन में कहा है कि प्रशांत सिंह विधायक के भांजे थे और वे निरंतर विरोधियों के निशाने पर रहते थे.
वर्ष 2014 के चुनाव में हरिहरपुर में जानलेवा हमला कराया गया था तथा जिस ट्रक से उक्त हादसा हुआ उसका चालक भी नगरऊंटारी का रहनेवाला है़ नेताओं ने उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है़ मौके पर विकास कुमार स्वदेशी, लक्ष्मण राम, कृपाल कुमार सिंह, बबलू पटवा, भानू मिश्रा, राजा सिंह, प्रताप जायसवाल, ब्रजेश उपाध्याय, राजीव रंजन तिवारी आदि शामिल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement