21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी होने से बच गया विद्यालय का सामान

सामान बाहर निकाला, पर पकड़ाने के भय से छोड़ कर भाग निकले चोर डंडई : डंडई प्रखंड के लवाही कला स्थित उत्क्रमित प्लस टू उवि में सोमवार को रात्रि करीब नौ बजे चोरों द्वारा लाखों की संपत्ति चोरी होने से बच गया. बीती रात में उक्त विद्यालय की चहारदीवारी के सहारे भवन के पीछे से […]

सामान बाहर निकाला, पर पकड़ाने के भय से छोड़ कर भाग निकले चोर

डंडई : डंडई प्रखंड के लवाही कला स्थित उत्क्रमित प्लस टू उवि में सोमवार को रात्रि करीब नौ बजे चोरों द्वारा लाखों की संपत्ति चोरी होने से बच गया. बीती रात में उक्त विद्यालय की चहारदीवारी के सहारे भवन के पीछे से छत पर चढ़ कर चोरों ने पहले छत की ऊपर के दरवाजा को तोड़ा. इसके बाद सीढ़ी के रास्ते दोतल्ला पर स्थित प्रयोगशाला व पुस्तकालय के दरवाजा का ताला तोड़ डाला.
इसके बाद पुस्तकालय में रखा हुआ दर्जनों कंप्यूटर को अपने दोनों बाजू में दबाकर एक जगह जहां से लेकर वह चोरी कर भागना चाहता था, वहां पर उसे इकट्ठा कर दिया. इस दौरान चोरों ने पुस्तकालय में रखे महत्वपूर्ण कागजातों व अन्य सामग्रियों को तहस-नहस कर डाला. विद्यालय भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया.
लेकिन चोरी किये सारे सामान को ले जाने के बजाय वहीं छोड़ कर भाग गये. अनुमान लगाया गया कि चोरों को किसी के आने का अंदेशा हो गया. इस कारण वे बिना सामान लिए वहां से भाग खड़े हुए. चोरों के इस हरकत का पता तब चला, जब दूसरे दिन मंगलवार को विद्यालय के प्राचार्य जारद हुसैन विद्यालय पहुंचे. उन्हें विद्यालय में प्रवेश करते ही यह मामला प्रकाश में आया.
प्राचार्य ने अपने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जांच में चोरों की हरकत सामने आ गया. सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि एक चोर कंप्यूटर की चोरी कर रहा है. वह अपने बाजू में कई बार में सभी कंप्यूटर को लेकर भागने के ख्याल से एक छोर पर जमा कर रहा था. घटना के संबंध में प्राचार्य जारद हुसैन ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें