गढ़वा व भवनाथपुर के 849 बूथों के लिए भेजे गये मतदानकर्मी
एक दिन पूर्व गुरुवार को भी 108 बूथों के लिए भेजे गये थे मतदानकर्मी
गढ़वा : विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान शनिवार को जिले के गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे.
दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 740232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 394046 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 346186 है़ जबकि इसमें नये मतदाताओं की संख्या 27208 है. इधर 30 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर शुक्रवार को मतदानकर्मियों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलस्टर के लिये रवाना किया गया.
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के 455 बूथों में से 108 मतदान केंद्रों के लिये गुरूवार को ही मतदानकर्मी रवाना किये गये थे़ शेष बचे गढ़वा के 347 बूथ तथा भवनाथपुर विधानसभा के 502 बूथों के लिए शुक्रवार को मतदानकर्मी रवाना किये गये़ उल्लेखनीय है कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रंका, रमकंडा व चिनियां के 108 बूथों के लिए गुरुवार को मतदानकर्मी रवाना किये गये थे.
इस प्रकार गुरुवार को दोनों विधानसभाओं के लिए कुल 849 मतदानकर्मी भेजे गये़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा, निर्वाची पदाधिकारी गढ़वा प्रदीप कुमार निर्वाची पदाधिकारी भवनाथपुर कमलेश्वर नारायण की देखरेख में सभी मतदानकर्मियों को रवाना किया गया़ मतदानकर्मियों को कलस्टर के लिए डिस्पैच करने के लिए एसडीओ कार्यालय से लेकर एसएसजेएस नामधारी कॉलेज तक शुक्रवार को दिनभर गहमागहमी देखी गयी.
मतदानकर्मियों ने एसडीओ कार्यालय से इवीएम व वीवी पैट का उठाव किया, इसके बाद नामधारी कॉलेज से उन्हें कलस्टर तक के लिए रवाना किया गया़ गढ़वा जिले में कुल 1170 मतदान केंद्र है. लेकिन इसमें डालटनगंज के पार्ट भंडरिया व बड़गड़ के 55 बूथ तथा विश्रामपुर के पार्ट बरडीहा, मझिआंव व कांडी के कुल 158 बूथों के लिये डालटनगंज से मतदानकर्मी भेजे गये.