रमना : कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक प्रखंड कार्यालय के परिसर में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी केपी यादव को जिताने की अपील करते हुए रणनीति बनायी गयी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी ने कहा कि राज्य की रघुवर दास सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैया के कारण आज भी 18वीं शताब्दी जीने को विवश है. राज्य व केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि आम गरीब असहाय ग्रामीण आदिवासी के साथ भेद भाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.
इन सभी मुद्दे को लेकर जन अदालत में जाने की जरूरत है. इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि अलख निरंजन चौबे ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार छिपा एजेंडा की तरह कार्य कर रही है. इस अवसर पर उपाध्यक्ष शैलेश चौबे, राजेंद्र प्रताप सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, बैजेंद्र कुमार चौधरी, सुनील प्रसाद यादव, एनपी सिंह,सुरेश यादव, अरुण सिंह, अतुल सिंह सहित कई उपस्थित थे.