गढ़वा : गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र के डोल गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद पिता मनोज साव व उनके पुत्र पंकज साव को गोली मार दी गयी. घटना सोमवार रात की है. गंभीर रूप से घायल पंकज साव को रांची (रिम्स) रेफर किया गया है. उसके पेट में गोली लगी है. वहीं, पिता मनोज साव की बांह को छूती हुई गोली निकल गयी. इस मामले में डोल गांव के ही भगवान यादव, बीतन यादव सहित कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है.
तीर-धनुष छाप पर वोट देने का बना रहे थे दबाव : घायल मनोज साव ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे भगवान यादव व पांच-सात अन्य लोग उनके घर पहुंचे. उन्होंने परिवार के लोगों पर तीर-धनुष छाप पर वोट देने का दबाव बनाया. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो बीतन यादव ने उन पर गोली चला दी. एक गोली उनकी बांह में लगी, जबकि एक गोली उनके पुत्र पंकज कुमार के पेट में लग गयी.
इसके बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. ग्रामीणों ने पिता-पुत्र को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पंकज की स्थिति गंभीर देख रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार गोली उसके कमर के हिस्से में फंसी हुई है.
प्राथमिकी दर्ज : मुख्यालय डीएसपी दिलीप खलको, एसडीपीओ बरहमन टूटी, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस मामले में मनोज साव की पत्नी सीता साव के आवेदन के आधार पर चिनियां थाना में हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.