मामला रंका के बसकटिया मवि से मध्याह्न भोजन के चावल चोरी का गोदरमाना(गढ़वा). रंका प्रखंड के विश्रामपुर पंचायत अंतर्गत बसकटिया मवि के मध्याह्न भोजन का चावल चोरी प्रकरण में कपिल उरांव ने नया मोड़ दे दिया है. 25 जून को स्कूल से चावल की चोरी होने की बात लोगों में फैलायी गयी तो 12 जुलाई को बैठक हुई. उसमें प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं थे. कपिल उरांव ने 12 जुलाई की बैठक में बताया कि प्रधानाध्यापक शिवनाथ राम ने तीन हजार रुपये में चार बोरा चावल बेचा था. उसी को आधार बना कर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके आलोक में 18 जुलाई को बीइइओ ने जांच के दौरान प्रधानाध्यापक सहित तीन पारा शिक्षकों को चोरी में संलिप्त पाया था. बीइइओ ने तीनों पारा शिक्षकों को तत्काल चोरी के चावल विद्यालय में पहुंचाने के आदेश दिये थे. इसके बाद पारा शिक्षकों ने चावल स्कूल में पहुंचा दिया था. चोरी के मामले में खुद को फंसता देख शिक्षकों ने 31 जुलाई को प्रमुख ज्योति लकड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक बुलायी, जहां कपिल उरांव अपने बयान से मुकर गया. प्रधानाध्यापक शिवनाथ राम ने बताया कि बैठक समाप्त होने के बाद पारा शिक्षक अमरेश लकड़ा एवं आनंद लकड़ा अपने परिवार के लोगों के साथ उन्हें घेर लिया और धमकी दिया कि आवेदन पर हस्ताक्षर करो नहीं तो फं सा देंगे. उन्होंने इसी दबाव में चावल चोरी का आरोप स्वीकार किया था.
लेटेस्ट वीडियो
चावल चोरी मामले में गवाह मुकरा
मामला रंका के बसकटिया मवि से मध्याह्न भोजन के चावल चोरी का गोदरमाना(गढ़वा). रंका प्रखंड के विश्रामपुर पंचायत अंतर्गत बसकटिया मवि के मध्याह्न भोजन का चावल चोरी प्रकरण में कपिल उरांव ने नया मोड़ दे दिया है. 25 जून को स्कूल से चावल की चोरी होने की बात लोगों में फैलायी गयी तो 12 जुलाई […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
