गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन के निमित्त गढ़वा जिला से दो सदस्य 21 नवंबर गुरुवार को आगरा के लिए रवाना हुए. रवाना होने में जिला संयोजक निशांत चतुर्वेदी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक चौबे का नाम शामिल है. जिला निशांत चतुर्वेदी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में युवाओं की भूमिका तय होगी.
साथ ही अधिवेशन अयोध्या पर भी युवाओं की भूमिका को तय करेगा एवं पूरे साल के लिए विभिन्न मुद्दों पर पूरे देश भर के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा और पथ दिखाया जायेगा. राष्ट्रीय अधिवेशन 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आगरा कॉलेज के मैदान में होगा. इस राष्ट्रीय अधिवेशन में दो हजार से अधिक पदाधिकारी, शिक्षाविद के साथ कार्यकर्ताओं शिरकत करेंगे.राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,गौतम गंभीर सहित कई अन्य लोग भी शिरकत करेंगे.