मेराल : गढ़वा-चोपन रेलखंड पर मेराल से रमना के बीच रेलवे लाइन की दोहरीकरण कार्य की शुरुआत डीआरएम धनबाद अनिल कुमार मिश्रा ने किया़ श्री मिश्रा ने ट्रॉली पर बैठकर सोमवार को इसका उद्घाटन किया़ उनके साथ आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार भी थे़ इस मौके पर डीआरएम श्री मिश्रा कहा कि इस क्षेत्र के लिए लाइन दोहरीकरण से ट्रेनों के आवागमन से लोगों को काफी सुविधा मिल जायेगी.
Advertisement
नये ट्रेनों का आगमन जल्द : डीआरएम
मेराल : गढ़वा-चोपन रेलखंड पर मेराल से रमना के बीच रेलवे लाइन की दोहरीकरण कार्य की शुरुआत डीआरएम धनबाद अनिल कुमार मिश्रा ने किया़ श्री मिश्रा ने ट्रॉली पर बैठकर सोमवार को इसका उद्घाटन किया़ उनके साथ आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार भी थे़ इस मौके पर डीआरएम श्री मिश्रा कहा कि इस क्षेत्र […]
उन्होंने कहा कि गढ़वा चोपन रेलखंड पर रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है़ इसे 2021 तक पूर्ण कर हाजीपुर जोन रेल मंडल को समर्पित करना है.
इसके लिए केएनआइ लिमिटेड लगातार तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. ताकि निश्चित अवधि से निर्माण कार्य पूर्ण कर नये ट्रेनों के आवागमन का परिचालन शुरू किया जा सके़ उन्होंने बताया कि गढ़वा-चोपन रेलखंड बन जाने से यहां कई नयी ट्रेनों की शुरुआत होगी़ दिल्ली जानेवालों के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल ज्यादा होगा़ डीआरएम ने मेराल रेलवे स्टेशन पर बन रहे नये रेलवे स्टेशन भवन की भी अद्यतन जानकारी ली.
इस अवसर पर मेराल के ग्रामीणों ने डीआरएम को मेराल रेलवे स्टेशन से पूरब ओवरब्रिज बनाने की मांग की़ इसका उन्होंने उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया़ इस अवसर पर मेराल रेलवे स्टेशन प्रबंधक निरंजन कुमार मिंज, सहायक प्रबंधक राम अवतार राम, बी प्रकाश सिन्हा सहित काफी संख्या में रेलवेकर्मी उपस्थित थे़ इस मौके पर मेराल थाना की ओर से एसआइ सत्येंद्र कुमार राय भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement