3जीडब्ल्यूपीएच15- कांवरियों को उपहार देकर विदा करते ब्रह्मदेव प्रसादगढ़वा. झारखंड विकास मोरचा उद्योग व्यापार मंच के केंद्रीय महासचिव ब्रह्मदेव प्रसाद ने रविवार को उंचरी स्थित अपने आवास से 300 कांवरियों को उपहार देकर देवघर के लिए रवाना किया. विदित हो कि ब्रह्मदेव प्रसाद द्वारा सावन महीने के शुरुआत से ही अपने निजी खर्चे पर कांवरियों को भेजा गया. श्री प्रसाद द्वारा भेजे जानेवाला यह चौथा व अंतिम जत्था था. इसमें ब्रह्मदेव प्रसाद द्वारा सभी कांवरियों के आने-जाने, खाने-पीने व प्रसाद के लिये नकद राशि दी गयी. श्री प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा इस वर्ष लगभग 1200 कांवरियों को देवघर भेजा गया. अलग वर्ष इससे भी अधिक कांवरियों को वे भेजेंगे. उन्होंने कहा कि कांवरियों के इस जत्था में गढ़वा, मझिआंव, कांडी, विश्रामपुर, रेहला, पड़वामोड़, नावा के कांवरिया शामिल हैं. सभी के लिए सुरक्षित बस की गयी है. कांवरियों ने बाजे-गाजे के साथ गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्य पथ होते हुए रंका मोड़ तक एक जुलूस भी निकाला गया. इस मौके पर महेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, संजय चौबे, रवींद्र पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
्रएक नजर में लगाना ….ब्रह्मदेव प्रसाद ने 300 कांवरियों को रवाना किया
3जीडब्ल्यूपीएच15- कांवरियों को उपहार देकर विदा करते ब्रह्मदेव प्रसादगढ़वा. झारखंड विकास मोरचा उद्योग व्यापार मंच के केंद्रीय महासचिव ब्रह्मदेव प्रसाद ने रविवार को उंचरी स्थित अपने आवास से 300 कांवरियों को उपहार देकर देवघर के लिए रवाना किया. विदित हो कि ब्रह्मदेव प्रसाद द्वारा सावन महीने के शुरुआत से ही अपने निजी खर्चे पर कांवरियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement