गढ़वा : चाइल्डलाइन गढ़वा की ओर से डीएवी मॉडल स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को समाज के जरूरतमंद लोगों को कैसे मदद किया जाये, इस विषय पर विशेष जानकारी दी गयी. इस मौके पर विवाह पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.
जिसमें आस्था अग्रवाल, अंकित कुमार तथा विवेक कुमार केसरी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, जबकि सोनी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. चाइल्ड लाइन गढ़वा के समन्वयक कंचन अमूल्य तिग्गा, काउंसलर रोबोट कश्यप, सुजीत कुमार एवं रोमा देवी ने अनाथ बच्चों के संबंध में जानकारी दी.
उन्होंने बच्चों को ग्रुप डिस्कशन भी कराया, जिसमें अंकित अग्रवाल एंड ग्रुप प्रथम अनवर राजा एंड ग्रुप द्वित्तीय तथा सुमन कुमारी एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुशील केसरी व रॉबर्ट कश्यप ने संयुक्त रूप से बच्चों को पुरस्कृत किया.