18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो व बाइक की सीधी टक्कर में युवक की मौत, रोड जाम

केतार : केतार थाना क्षेत्र के केतार- भवनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित भगवान घाटी के ऊपर जोगीयादह तीखी मोड़ पर बाइक व टेंपो की सीधी टक्कर में बाइक चालक मेरौनी गांव निवासी वीरेश्वर तिवारी के पुत्र राहुल कुमार तिवारी(24) की मौत हो गयी. इस घटना में बाइक सवार सुशांत तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया […]

केतार : केतार थाना क्षेत्र के केतार- भवनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित भगवान घाटी के ऊपर जोगीयादह तीखी मोड़ पर बाइक व टेंपो की सीधी टक्कर में बाइक चालक मेरौनी गांव निवासी वीरेश्वर तिवारी के पुत्र राहुल कुमार तिवारी(24) की मौत हो गयी. इस घटना में बाइक सवार सुशांत तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे 108 एंबुलेंस से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. समाचार के अनुसार राहुल कुमार तिवारी एवं सुशांत तिवारी एक ही बाइक से अपने गांव मेंरौनी से भवनाथपुर जा रहे थे.

उनकी टक्कर विपरीत दिशा से भवनाथपुर से आ रही तेज रफ्तार टेंपो से जोगियादह तीखी मोड़ पर हो गयी़ इस घटना में टेंपो पर सवार दो महिलाएं भी आंशिक रूप से घायल हो गयी हैं. घटना के बाद टेम्पो चालक सवारी उतार कर फरार हो गया. उक्त स्थल पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण राहगीरों ने बड़ी मशक्कत से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.
इस सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. साथ ही घटनास्थल पर बड़ा ब्रेकर बनाने व तीखी मोड़ के पास लगे झाड़ी को साफ कराने की भी मांग की़ तीन घंटे तक सड़क को जाम रखने के बाद बीडीअो सिद्धार्थ शंकर यादव ने सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा व अन्य मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा गया. इस मौके पर थाना प्रभारी जयनाथ उरांव, एएसआइ कुंजल उरांव, धनेश्वर राम, सपा नेता अनूप तिवारी,जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद, विक्रमा सिंह, दयानंद सोनी,कन्हाई प्रसाद, सुरेश प्रसाद, मुखिया विनोद सिंह, सुरेंद्र यादव, विनय तिवारी,कामेश्वर सिंह, मुंगा साह, मिथिलेश तिवारी,नितिश तिवारी, दीपक तिवारी, मनोज फौजी,राजू सिंह आदि मौजूद थे.
पुलिस ने टेंपो को बरामद किया : घटना के बाद फरार टेंपो को पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ग्रामीणों की मदद से ताली गांव से बरामद कर लिया. उक्त टेंपो (जेएच03डब्ल्यू7551) को एएसआइ कुंजल उरांव ने ताली गांव से बरामद कर थाना ले आये़. जबकि चालक फरार है. टेंपो सोहर साह के पुत्र संडू साह का बताया जा रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी जयनाथ उरांव ने कहा कि उक्त मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें