गढ़वा : धुरकी थाना क्षेत्र के मिरचईया गांव निवासी आलम अंसारी की पत्नी जमीला बीबी की मौत आग में जलने से हो गयी. इस संबंध में मृतिका के देवर नूर आलम अंसारी ने बताया कि 15 दिनों से जमीला बीबी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी.
इसको लेकर उसे झाड़फूंक भी कराया गया था़ शनिवार को वह अपने घर में स्नान कर रही थी़ इसके बाद वह कैसे आग लगा ली़ इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. इसके बाद गांव के लोगों ने सोर मचाया, तो उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़, जहां उसकी मौत हो गयी़ जबकि मृतिका के पिता ने आरोप लगाया की जमीला के ससुराल वाले पैसे की मांग कर रहे थे. पैसा नहीं देने के कारण उसे जलाकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.