केतार : शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रसाद मंडल ने राजकीय मध्य विद्यालय केतार पहुंच कर उक्त विद्यालय में वार्षिक माध्यमिक बोर्ड परीक्षा केंद्र आयोजित करने के लिए आवश्यक मापदंडों की जांच की.
इस क्रम में उन्होंने मध्य विद्यालय केतार के कमरे,शौचालय, चाहरदीवारी ,पेयजल आदि का निरीक्षण किया. तत्पश्चात उन्होंने बताया कि माध्यमिक बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपी जायेगी. तत्पश्चात उक्त विद्यालय में मैट्रिक बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाये जाने पर विचार किया जायेगा. बताते चलें कि केतार प्रखंड होने के बाद भी अभी तक मैट्रिक बोर्ड का होम सेंटर नहीं बना है. मैट्रिक परीक्षा के लिए यहां के परीक्षार्थियों को 20 से 30 किमी दूर भवनाथपुर जाना पड़ता है.