मो रफी की 34 पुण्यतिथि पर गीतों भरी शाम1जीडब्लूपीएच3-कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करते उमेश व ऋचा1जीडब्लूपीएच4-कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं प्रतिनिधि, गढ़वा.संगीत कला महाविद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार की शाम स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 34 वीं पुण्यतिथि पर गीतों भरी शाम, मो रफी के नाम आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगीत से मन को सुकून मिलता है. तनाव को दूर करने का सबसे सशक्त माध्यम संगीत है. यद्यपि वे पुलिस में हैं और उन्हें संगीत सुनने का बहुत कम मौका मिलता है.लेकिन बचपन से वे रफी को सुनते आये हैं. उन्होंने कहा कि आज मो रफी नहीं है लेकिन उनके गाये गीत आज भी देश के कोने-कोने में लोग गुनगुनाते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत उमेश विश्वकर्मा ने ऐ दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं गीत गाकर स्वर्गीय रफी को श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात महुआसेन गुप्ता व उमेश विश्वकर्मा ने युगल गीत मुझे तेरी मुहब्बत का.. प्रस्तुत की. इसके बाद वॉयस ऑफ गढ़वा की विजेता ऋचा व उमेश विश्वकर्मा ने युगल गीत कोयल बोली, दुनिया डोली.. गीत को दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं संगीत कला महाविद्यालय की छात्रा कृति द्वारा डफलीवाले डफली बजा गीत पर खूब तालियां बटोरी, जबकि विजय प्रताप देव द्वारा ओ मरी मेहबूबा.. तथा मेराल थाना प्रभारी अनिल कुमार द्वारा दिल का सूना साज तराना ढ़ंूढ़ेगा.. गीत पर लोग झूमने पर विवश हो गये. इसके बाद अनिल कुमार व ऋचा द्वारा युगल गीत आजा तुझको पुकारे मेरा… गीत को लोगों ने सराहा. कार्यक्रम में कई अन्य कलाकरों ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन प्रो भारती सिंह ने किया. इस अवसर पर एसडीओ पीएन मिश्र, सीआरपीएफ के संजीव रंजन, सीओ अंजना दास, जीप सदस्य कंचन केसरी, संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी, विजय कुमार केसरी, रवि अग्रवाल, पूनम श्री, नागेंद्र प्रसाद यादव, उत्तम सेन गुप्ता, प्रो संत किशोर प्रसाद, डॉ यूएस वर्णवाल, रानी सोनी, अमरदीप बैठा, नरगिस बानो, डॉ जेपी सिंह, कृत्यानंद श्रीवास्तव, प्रो अंजुला, अरविंद तूफानी, प्रो तन्वी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके….ए दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं…
मो रफी की 34 पुण्यतिथि पर गीतों भरी शाम1जीडब्लूपीएच3-कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करते उमेश व ऋचा1जीडब्लूपीएच4-कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं प्रतिनिधि, गढ़वा.संगीत कला महाविद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार की शाम स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 34 वीं पुण्यतिथि पर गीतों भरी शाम, मो रफी के नाम आयोजित की गयी. मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement