कांडी : गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में कार्यरत रोजगार सेवक अशोक शर्मा को एसीबी पलामू की टीम ने शुक्रवार को 5,000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. रोजगार सेवक के पलामू जिले की मोहम्मदगंज सिंचाई कॉलोनी में भाड़े का घर लेकर रहता है, एसीबी ने उसे यहीं से गिरफ्तार किया. एसीबी टीम उसे हिरासत में लेकर मेदिनीनगर चली गयी. अशोक शर्मा कांडी प्रखंड के राणाडीह व खरौंधा पंचायत के प्रभार में था. उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राणाडीह पंचायत के भड़रिया गांव निवासी ब्रज बिहारी चौधरी से आवास स्वीकृत कराने के नाम पर 10 हजार रुपये घूस की मांग की थी.
बातचीत के बाद मामला 5,000 रुपये में तय हुआ. इधर, ब्रज बिहारी चौधरी ने इस बात की शिकायत निगरानी विभाग में कर दी. तब निगरानी टीम ने मामले की सत्यता की जांच करायी. शुक्रवार को टीम गठित कर लाभुक को 5,000 रुपये देकर रोजगार सेवक के मोहम्मदगंज स्थित आवास पर भेजा गया. जैसे ही अशोक शर्मा ने ब्रज बिहारी चौधरी से पैसे लिये, एसीबी ने उसे धर दबोचा.