18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

57 हजार वाहन, लाइसेंस सिर्फ 13 हजार के पास ही

एक सितंबर से 18 सितंबर 247 नये आवेदन मिला है वाहनों के निबंधित संबंधित आवेदन 290 प्राप्त हुए 28 साल बाद भी यहां नहीं बनता प्रदूषण प्रमाण पत्र गढ़वा : नये मोटर वाहन एक्ट के लागू होने के बाद से गढ़वा जिले में यातायात के प्रति लोग सतर्क हो गये है़ं एक सितंबर को नया […]

एक सितंबर से 18 सितंबर 247 नये आवेदन मिला है

वाहनों के निबंधित संबंधित आवेदन 290 प्राप्त हुए
28 साल बाद भी यहां नहीं बनता प्रदूषण प्रमाण पत्र
गढ़वा : नये मोटर वाहन एक्ट के लागू होने के बाद से गढ़वा जिले में यातायात के प्रति लोग सतर्क हो गये है़ं एक सितंबर को नया मोटर वाहन एक्ट लागू किया गया है. तब से वाहन परिचालन लाइसेंस लेने के लिए परिवहन विभाग में लोगों की भीड़ बढ़ गयी है़ लोग कतार लगाकर अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन कर रहे है़ं वाहनों के निबंधन को लेकर भी यही स्थिति बनी हुई है.
एक सितंबर से 18 सितंबर तक के बीच वाहन चालन अनुज्ञप्ति के लिए 247 नये आवेदन प्राप्त हुए है़ं ये सभी लर्निंग लाइसेंस से संबंधित है़ं इसी तरह वाहनों के निबंधन से संबंधित 290 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए है़ं इसमें से 278 गैर व्यावसायिक तथा 12 व्यावसायिक वाहन शामिल है़. नये मोटर वाहन एक्ट लागू होने के पूर्व की स्थिति इससे काफी भिन्न थी.
गढ़वा जिले में परिवहन विभाग से 57971 वाहन निबंधित है़ इसमें 50658 गैर व्यावसायिक (दो पहिया व चार पहिया बड़े व छोटे वाहन शामिल) तथा 7313 व्यावसायिक वाहन शामिल है़ं इसके इतर अभी भी बड़ी संख्या में वाहन बिना निबंधन के भी यहां संचालित होते है़ं निबंधित वाहनों की तुलना में यहां वाहन चालन अनुज्ञप्ति (ड्राइवरी लाइसेंस) लेनेवाले लोगों की संख्या काफी कम है. जिले में अब तक मात्र 13313 लोगों ने ही वाहन चालन की अनुज्ञप्ति ली है. यद्यपि कई लोग समीपवर्ती छत्तीसगढ़ राज्य तथा पलामू जिला आदि से भी वाहन चालन का लाइसेंस बनवा कर वाहन चला रहे है़. इसके बावजूद कई लोग अभी भी बिना अनुज्ञप्ति के वाहन चला रहे है़ं, जिन्हें यदा कदा निरीक्षण के दौरान पकड़ कर फाइन भी वसूला जाता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel