18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro: पटना की इस जगह पर बनेगा तीन मंजिला अंडरग्राउंड इंटरचेंज स्टेशन, खुदाई का काम शुरू

Patna Metro: पटना जंक्शन के पास मेट्रो स्टेशन निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां तीन तल वाला अंडरग्राउंड इंटरचेंज स्टेशन बनेगा. जिससे रेलवे और मेट्रो के बीच यात्रियों को सीधी और आसान कनेक्टिविटी मिलेगी.

Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना ने अब रफ्तार पकड़ ली है. पटना जंक्शन गोलंबर के पास अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया है. यह स्टेशन पटना का सबसे अहम इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन होगा. जहां से यात्रियों को रेलवे और मेट्रो के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

फिलहाल यहां यूटिलिटी टेस्ट पिट का काम चल रहा है. इसका मकसद जमीन के नीचे मौजूद बिजली, पानी, सीवर और अन्य सेवाओं की पहचान करना है, ताकि निर्माण के दौरान कोई नुकसान न हो. इस प्रक्रिया के बाद बड़े स्तर पर खुदाई शुरू की जाएगी.

तीन मंजिला होगा यह मेट्रो स्टेशन

एक हफ्ते पहले ही पटना जंक्शन गोलंबर के पास बैरिकेडिंग की गई थी. इससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ था. यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए मेट्रो की ओर से स्पेशल ट्रैफिक मार्शल तैनात किए गए हैं. पटना जंक्शन के पास बनने वाला यह मेट्रो स्टेशन तीन मंजिला अंडरग्राउंड इंटरचेंज होगा. इसे इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि यात्री आसानी से ट्रेन से मेट्रो और मेट्रो से ट्रेन में सफर कर सकें.

इस स्टेशन तक पहुंचने के लिए तीन अलग-अलग रास्ते होंगे. पहला रास्ता सीधे पटना जंक्शन से होगा. दूसरा मल्टीलेवल पार्किंग से जुड़ेगा. तीसरा रास्ता चिरैयाटांड़ पुल की ओर से मिलेगा.

मेट्रो स्टेशन और पटना जंक्शन की पार्किंग एक दूसरे से जुड़ेगा

मेट्रो स्टेशन की पार्किंग को सीधे पटना जंक्शन की पार्किंग से जोड़ा जाएगा. एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पैदल जाने का भी सुरक्षित रास्ता बनेगा. इसका फायदा यह होगा कि ट्रेन से उतरते ही यात्री बिना बाहर निकले सीधे मेट्रो पकड़ सकेंगे.

पटना मेट्रो के दो प्रमुख कॉरिडोर भी यहीं मिलेंगे. पहला कॉरिडोर दानापुर से बेली रोड होते हुए पटना जंक्शन तक आएगा. दूसरा कॉरिडोर पीएमसीएच से गांधी मैदान होते हुए पटना जंक्शन पहुंचेगा. इससे शहर के उत्तर और दक्षिण हिस्से आपस में जुड़ जाएंगे.

महावीर मंदिर के सामने बनेगा नया अंडरग्राउंड सब-वे

इसी बीच यात्रियों के लिए एक और बड़ी सुविधा की योजना बनाई गई है. महावीर मंदिर के सामने नया अंडरग्राउंड सब-वे बनेगा. यह सब-वे बुद्धा स्मृति पार्क के सामने बन रहे इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होगा. इस सब-वे के जरिए लोग सड़क पार किए बिना सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे. ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा. सब-वे में एस्केलेटर, लिफ्ट और ट्रैवलेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी.

मई महीने से अंडरग्राउंड खुदाई का मुख्य काम शुरू होगा. इसके लिए जून में नई टीबीएम मशीन लॉन्च करने की योजना है. पटना मेट्रो का यह चरण शहर की आवाजाही को पूरी तरह बदलने वाला साबित हो सकता है.

Also Read: Samriddhi Yatra: बिहार के सरकारी डॉक्टर्स की प्राइवेट प्रैक्टिस बंद होगी, पढ़िए सीएम नीतीश की स्पीच की 5 बड़ी बातें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel