गढ़वा : शहर के पटेल नगर दीपवां स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने अपने आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए बच्चों ने सरस्वती नदी के किनारे पौधरोपण किया. बच्चों में पौधरोपण को लेकर खासा उत्साह देखा गया. बच्चों ने कहा कि वृक्ष धरती का गहना है, इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना बेकार है.
निदेशक कुमार चंद्र भूषण सिन्हा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को प्रदूषित पर्यावरण से बचाने के लिए सभी बच्चों को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा पानी मिल सके. शिक्षिका प्रिया चौबे ने कहा कि जिस तरह से जंगल को काटा जा रहा है, उससे आने वाले समय में शुद्ध हवा पानी के लिए लोग तरस जायेंगे और वो अनेकों प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्र के समान होते हैं, जो अपने एक वर्ष में लगभग 30 लाख का ऑक्सीजन देता है.
निदेशक ने बच्चों और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होने से बच सके. पौधरोपण के मौके पर शिक्षक लक्ष्मी, ललन झा,जाहिर अंसारी, मकसूद आलम, राजेश कुमार, शुभम कुमारी, नेहा कुमारी, आंकी तिवारी एवं बच्चे मौजूद थे.