दो सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं टेट अभ्यर्थी
गढ़वा : टेट सफल अभ्यर्थी संघ गढ़वा इकाई के बैनर तले टेट सफल अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में एनएच-75 पर प्रदर्शन किया और रोड जाम किया. इसके कारण मुख्य पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिसके कारण दूर दराज के यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी.
जाम के माध्यम से शिक्षकों ने वर्तमान पद्धति के तहत हो रही शिक्षक नियुक्ति पर रोष व्यक्त करते हुए इसका कड़ा विरोध किया. इस मौके पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि पारा व गैर पारा शिक्षक पदों के आवेदन पत्र पर जिन अभ्यर्थियों का स्थायी आवासीय पता दूसरे राज्यों का है, उसकी नियुक्ति तृतीय सवंर्ग के जिलास्तरीय शिक्षक पद पर नहीं किया जाये अथवा दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को गैर पारा सामान्य शिक्षक पद में पांच प्रतिशत पद पर ही उनकी अलग से वरीयता सूची बना कर नियुक्ति की जाये.
उन्होंने प्रमंडल स्तर पर एक ही निर्धारित तिथि पर प्रमंडल के सभी जिलों में काउंसिलिग करने व काउंसिलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों का टेट का मूल प्रमाण पत्र सह अंक पत्र जमा कराने की मांग की अथवा अभ्यर्थी जिस जिले से टेट पास हैं, उसी जिले में उनकी नियुक्ति करने की मांग की. शिक्षकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर कौशलेश तिवारी, राजेश कुमार पांडेय, अनिल कुमार कश्यप, किशोर कुमार, रंजीत यादव, वकील सिंह, उमाशंकर प्रसाद, संजय कुमार, अमरजीत राम, हेमंत कुमार चौबे, गणोश राम, कमलेश कुमार दुबे, मो अशरफ खान, रामाधार राम, करीब अंसारी आदि उपस्थित थे.
जाम स्थल पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने भी पहुंच कर शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया. जाम की सूचना मिलने के बाद बीडीओ रामनारायण खलखो व थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती ने मौके पर पहुंच कर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.