नगरऊंटारी (गढ़वा) : चेचरिया पंचायत के पंचायत भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीओ अरुण कुमार एक्का ने कहा है कि जनता की समस्याओं को त्वरित निदान के लिए पंचायत स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया है.
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपनी समस्याओं को बेबाक तरीके से रखने को कहा, ताकि उसका निदान हो सके. पशुपालन विभाग के कर्मियों व चिकित्सक ने 15 पशुपालकों को पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित जानकारी दिया तथा उन्हें आवश्यक दवा उपलब्ध कराया. जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कुमार वर्मा ने 35 सामान्य रोगियों की जांच किया. आठ रोगियों के रक्त पट्ट लिये गये तथा 18 लोगों को परिवार नियोजन के लिए अपनाये जाने वाली सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराया.
राजस्व कर्मचारी द्वारा 18 रैयतों का लगान रसीद काटी गयी, जिससे 600 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. जनता दरबार में कुल 42 लोगों ने आवेदन दिये, जिसमें 40 आवेदन वृद्धावस्था पेंशन तथा दो आवेदन दाखिल खारिज से संबंधित था. जनता दरबार में मुखिया अजय कुमार, अंचलाधिकारी सह बीडीओ वैभव कुमार सिंह, बीपीओ विष्णुप्रताप मिश्र, पंचायत सचिव महाराज राम, महिला पर्यवेक्षिका सुचिंता देवी, उसरुला बाड़ा, कामाख्या नारायण पाठक, एमपी डब्ल्यू दिलीप कुमार, एएनएम गिरजा कुमारी, कल्पना कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.