गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षदों ने बिजली समस्या को लेकर उपायुक्त को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा है़ मांग पत्र में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों वे राज्य के वरीय पदाधिकारियों के साथ वार्ता व बैठक कर 10 जुलाई से कम से कम 20 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने, शहरी क्षेत्र में स्थित जर्जर तार, पोल व ट्रांसफॉर्मर को बदल कर दुरुस्त करने, नये मुहल्लों में तार व पेाल लगाकर विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने, सभी क्षेत्रों के मुख्य पथ सहित विभिन्न सड़कों पर अवस्थित पोल व तार को बीच सड़क से हटाने तथा शहर में धीमी गति से चल रहे विद्युत मरम्मत के कार्य को तेज गति से निष्पादित करने की मांग शामिल है.
आवेदन में वार्ड पार्षद रश्मि सिन्हा, आलोक रंजन, दिनेश कुमार, मनोज कुमार महतो, नरगिस बानो, अनीता देवी, ममता देवी, सत्यवती देवी, रिंकू कुमारी, स्नेहा देवी, सविता देवी, कमला देवी, अंजू देवी, चंदन देवी आदि के हस्ताक्षर है़ं वार्ड पार्षदों ने बताया कि उपायुक्त ने उन्हें सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.