गढ़वा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में योग का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत प्राचार्य डॉ संयुक्ता कुमारी सिंह व डॉ शिला कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि योग इंसान को निरोग बनाने की सबसे बेहतर कला है.
नियमित योग से जटिल बीमारियों से निजात पाया जा सकता है. डॉ शीला कुमारी ने कहा कि योग इंसान के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मौके पर सभी छात्राओं व शिक्षकों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर प्रो सतेंद्र राय, डॉ संजीता कुमारी, डॉ कविता कुमारी, शिव कुमार, नेहा कुमारी, सृष्टि कुमारी, अंजली कुमारी, रखी कुमारी, मधु कुमारी आदि उपस्थित थे.