रमना : रमना प्रखंड के कर्णपुरा गांव में 18 लाख की लागत से पुराने तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास नसंमो संसदीय बोर्ड के सदस्य भगत दयानंद यादव, विद्यायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह व प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा पाठ कर किया. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगत दयानंद यादव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा का चुहुंमुखी विकास हो रहा है़ इसके कारण विरोधियों में खलबली मची हुई है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा जायेगा. विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह ने प्रखंड में हो रहे विकास के लिये मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा विधायक भानु प्रताप शाही को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कर्णपुरा का यह तालाब करीब 200 वर्ष पुराना है़ लेकिन इस मरम्मत की ओर आज तक किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह ने कहा कि इस तालाब के निर्माण से सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित होगी तथा जलस्तर बढ़ेगा.