मझिआंव : नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति तथा कई वार्डों में बिना पोल-तार लगाये ही काम बंद करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर बस स्टैंड पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी अपने समर्थकों के साथ पूर्व निर्धारित समय पर सुबह 10 बजे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गयी.
इसके पहले बिजली की समस्या झेल रहे व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. चिलचिलाती गर्मी और धूप में भी सभी व्यवसायी नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ धरना स्थल पर शाम चार बजे तक बैठे रहे. छह घंटे बाद गढ़वा से धरना समाप्त कराने आये बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार एवं कार्यपालक अभियंता ब्रजेश बिरुआ के समक्ष जम कर भड़ास निकाली.
इस दौरान नगर अध्यक्ष ने मझिआंव नगर पालिका को शहरी ग्रिड से जोड़ते हुए नियमित विद्युत आपूर्ति करने,मझिआंव सब-स्टेशन को पलामू जिले के कुटमु से जोड़ते हुए बी मोड़ ग्रीड से जोड़ने, जर्जर तार-पोल को जोड़ने एवं छूटे वार्डों में तार-पोल लगा कर बिजली आपूर्ति करने, नगर पंचायत को ग्रामीण फीडर से अलग कर शहरी फीडर से जोड़ते हुए लो वोल्टेज से निजात दिलाने तथा बिजली मिस्त्री की पदस्थापना आदि पांच सूत्री मांग पत्र अधीक्षण अभियंता को सौंपा. एसइ ने सभी मांगों पर विचार-विमर्श कर कहा कि नगर पंचायत को 24 घंटे में नौ घंटे बिजली दी जायेगी.
जुलाई तक थाना के बगल में बन रहे सब स्टेशन से जोड़ कर नियमित बिजली दी जायेगी. बिजली मिस्त्री की पदस्थापना भी दो माह के अंदर की जायेगी. अधीक्षण अभियंता ने कहा कि रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने पर दो माह में मझिआंव को जोड़ने का काम कर लिया जायेगा. जिन वार्डों में बिजली का तार-पोल नहीं लगा है उसका सर्वेक्षण करा कर तार पोल लगाया जायेगा. आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया. एसी ने बताया कि पर्याप्त बिजली मिलने पर सुबह सात बजे से नौ बजे तक, दोपहर 12 से दो बजे, चार से पांच बजे, शाम सात से नौ तथा सुबह में तीन से पांच बजे तक बिजली दी जायेगी.
धरना के पूर्व संध्या पर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बाजार पथ पर ढिबरी जुलूस निकाला गया. धरनास्थल पर उपाध्यक्ष सुनीता देवी, वार्ड पार्षद विवेक सोनी, सभी वार्ड पार्षद,अच्युतानंद तिवारी,जायन्ट्स ग्रुप के प्रखंड अध्यक्ष मारुतिनंदन सोनी,बृजबिहारी सिंह, विनय सिंह, संजय सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अमित पाठक,विजय दुबे सहित सभी वार्डों के महिला-पुरुष उपस्थित थे.