गांव के दर्जनों चापानल मरम्मत के आभाव में बंद पड़ा हुआ है
सोलर पैनल भी दो माह से खराब
श्री बंशीधर नगर : प्रखंड के नरही पंचायत अंतर्गत मर्चवार ग्राम में इन दिनों पेयजल संकट बढ़ गया है. ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा लगाये गये आधा दर्जन चापानल खराब है. खराब पड़े चापानलों की मरम्मत के लिए आज तक न तो विभाग और न पंचायत ने कोई कदम नहीं उठाया है.
पंचायत की मुखिया ने पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए 14वें वित्त की राशि से गांव में महेश चंद्रवंशी के घर के निकट सोलर पैनल लगया था, जो विगत दो माह से बंद है. ग्रामीणों ने बताया कि पाइप का वायरिंग टूट जाने के कारण सोलर पैनल बंद है.
कहां-कहां खराब है चापानल : गांव में लगे आधा दर्जन चापानल विगत कई माह से खराब है. लेकिन चापानल मरम्मत की दिशा में कोई कदम आज तक नहीं उठाया गया है.
कामेश्वर चौधरी के घर के निकट लगे चापानल विगत एक माह से,शंकर चंद्रवंशी के घर के निकट लगा चापानल विगत चार माह से,राजेश्वर चंद्रवंशी के घर के निकट लगा चापानल ,वृक्ष चौधरी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नए भवन के पीछे लगा चापानल विगत छह माह से,देवीधाम के निकट लगा चापानल विगत एक वर्ष से,उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पुराना भवन के निकट लगा चापानल दो माह से तथा सोलर पैनल विगत दो माह से खराब है. वहीं संतोष पासवान के घर के निकट स्थित चापानल बढ़ते तापमान के कारण जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी देना बंद कर दिया है.
क्या कहते हैं ग्रामीण : गांव के ईश्वरी चौधरी एवं सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या उत्पन्न होता है. गर्मी शुरू होने से पहले खराब चापानलों की मरम्मत कभी नहीं करायी जाती है. पेयजल की उत्पन्न समस्या से निजात के लिए यदि गर्मी शुरू होने से पहले ही सभी खराब चापानलों की मरम्मत करा दिया जाता, तो पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होता.