गढ़वा : स्थानीय जीएन कान्वेंट तथा जीएन इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को किया. शिविर में स्काउट एंड गाइड का अनेक विषयों पर अनुशासन, रहने का नियम, प्रतिज्ञा सिद्धांत, राष्ट्रीय चिह्न, राष्ट्रीय सैलूट, भलाई के कार्य, राष्ट्रीय ध्वज, प्रार्थना, झंडा गीत तथा अनेक सांस्कृतिक कार्य कराते हुए बच्चों को अनुमान लगाना सिखाया गया. जिससे वे अपने जीवन में उतार कर देश का एक अच्छा नागरिक बन सके.
तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड के समापन के मौके पर विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में देश सेवा तथा देश प्रेम की भावना विकसित होती है. इस से स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण होता है. बच्चों में समाज सेवा की भावना बढ़ती है और इससे उनकी व्यक्तिगत जीवन शैली बढ़ती है.
इस प्रशिक्षण शिविर में जिला प्रशिक्षक भारतीय स्काउट गाइड के ट्रेनर सह जिला प्रशिक्षक विकास कुमार स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभायी तथा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अग्रसर किया. उन्होंने शिविर की ओर से बच्चों के बीच प्रथम सोपान का प्रमाण पत्र देने की घोषणा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य बसंत ठाकुर, शिक्षक विनय दुबे, उदय प्रकाश, उदय सोनी, नरेंद्र सिंह, नियामत अंसारी, जयप्रकाश, मुकेश भारती, संतोष प्रसाद, सरिता, रिज़वाना, अनूपा, इरम, आफरीन एवं नीरा की भूमिका सरहानीय रहा.